![]() |
The Times of Israel |
नेतन्याहू मतदान के दौरान चुपचाप बैठे रहे। इसके स्वीकृत होने के बाद, वह बेनेट से हाथ मिलाने से पहले, कक्ष से बाहर निकलने के लिए उठ खड़ा हुआ। एक निराश नेतन्याहू ने काले मेडिकल मास्क पहने, फिर विपक्षी नेता की कुर्सी पर बैठ गए।
रविवार का वोट 60-59 के अंतर से पारित हुआ, राजनीतिक पक्षाघात के दो साल के चक्र को समाप्त कर दिया जिसमें देश में चार चुनाव हुए।
कुछ मिनट बाद बेनेट ने पद की शपथ ली, उसके बाद नए मंत्रिमंडल के सदस्य बने।
:th