Punjab में CM भगवंत मान ने की 43 डोर स्टेप डिलीवरी सर्विसेज की शुरुआत

लुधियाना: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 43 डोर स्टेप डिलीवरी सर्विसेज की शुरुआत की है. इससे लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होगी. अब घर बैठे जन्म, मृत्यु, आय, जाति, आवासीय और पेंशन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 1076 भी जारी किया है जिसपर कॉल करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. कॉल पर ही कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव द्वारा जरूरी दस्तावेजों की सूची बतायी जाएगी. जिसे अपॉइंटमेंट से पहले तैयार करने के लिए कहा जायेगा.

सुविधा के अनुसार समय लेकर लोगों के घर पर काम होगी. जिसका निश्चित शुल्क 120 रुपए रखा गया है. कर्मचारी घर पर आकर लोगों के सामने ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे. साथ ही साथ फॉर्म भरने की रसीद भी देंगे. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल पर ही QR कोड वाला डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त होगा. इसके अलावा सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लोगों को घर पर डिलीवर की जाएगी. कहा जा रहा है कि इस डोर स्टेप डिलीवरी से 5 साल में पंजाब सरकार को 200 करोड रुपए की बचत होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !