UPPSC : 18 प्रवक्ताओं एवं एक सहायक शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission - UPPSC) द्वारा चयनित सहायक शिक्षक एवं प्रवक्ताओं को सहारनपुर के एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिसमें 18 प्रवक्ता और एक सहायक शिक्षक शामिल हैं।

रविवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सुनाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रवक्ताओं और सहायक शिक्षकों का चयन हुआ है। प्रदेश का युवा अपनी योग्यता और क्षमता से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि वे अपने परिवार की तरह ही अपने स्कूल, कॉलेज एवं छात्रों के प्रति जवाबदेही के साथ सभी की उम्मीदों पर खरा उतरें।

एनआईसी सभागार में उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित जनपद के 18 प्रवक्ता एवं एक सहायक शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें हर्ष त्यागी, कन्हैया, शुभम कुमार, शुभम मित्तल, अंकित कुमार, संदीप भटनागर, विकास कुमार, प्रवेश कुमार, सौरभ अग्रवाल, अनीता, सुरभि शर्मा, राधा, रितू चौहान, कोकिल रानी, सिकंदर आजम आदि शामिल हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि चयनित 19 शिक्षकों में से 11 को जनपद में नियुक्ति मिली है। इस दौरान कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !