इस गाने को मिल रही सफलता के बाद विजय राज यादव ने कहा कि गाना बेहद मनोरंजक है। हम इस गाने को लेकर बेहद आशान्वित थे। लोग हमारे काम को पसंद कर रहे हैं, ये हमारे लिए बेहद अच्छी बात है। उनका आशीर्वाद हमें हमेशा अच्छा करने को प्रेरित करता है। हम भोजपुरी की जनता से अपील करेंगे कि इसे और भी वायरल करें। यह आप सबों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट है। और साथ ही हमारा आपसे वादा है कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाना लेकर आएंगे!
आपको बता दें कि विजय राज यादव के इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत विवेक गाजीपुरी का है। गाने का निर्माण अनिता फिल्म्स ने किया है।
आपको बता दें कि विजय राज यादव के इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत विवेक गाजीपुरी का है। गाने का निर्माण अनिता फिल्म्स ने किया है।