प्रतीकात्मक तस्वीर | TBS |
वारदात सोमवार देर रात 11:45 बजे के करीब हुई। जानकारी मिलने के आधे घंटे बाद साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा खुद जेएनयू में थे। वह मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे तक अपने पुलिस बल के साथ जेएनयू में रहे। इस बीच मौका-ए-वारदात पर जाकर फिर से क्राइम सीन क्रिएट कर मामले की बारीकियों को जानने की कोशिश की गई।
पुलिस ने जारी की संदिग्ध का स्केच
पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही आरोपी को दबोच लेगी। इसके पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। इनमें पीड़ित छात्रा का लूटा गया मोबाइल फोन और आरोपी का खुला चेहरा। लूटा गया फोन पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। दूसरे, आरोपी का खुला चेहरा। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने कैंपस के अंदर और बाहरी की ओर रह रहे कुछ लड़कों की फोटो खींचकर भी पीड़िता को दिखाई हैं। ताकि वह आरोपी की पहचान करके बता सकें। मामले में जेएनयू की सिक्योरिटी से तमाम एंट्री-एग्जिट की डिटेल लेकर इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में सक्रिय फोन नम्बर की भी डिटेल्स के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि आरोपी शख्स के पास भी फोन पहले से रहा होगा। फिर पीड़िता और आरोपी के फोन नम्बर के रूट के जरिए भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष ने भी संदिग्ध का पुलिस द्वारा मिले स्केच को सोशल मीडिया पर जारी की है और छात्रों से पहचान की अपील की है। जेएनयूएसयू की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि हम जेएनयू समुदाय से निम्नलिखित व्यक्ति की पहचान करने में हमारी मदद करने की अपील करते हैं। यदि इस आरोपी की पहचान होती है तो यह काफी मददगार होगा।
छात्र संघ ने छात्रों से की पहचान करने अपील
Please circulate !
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) January 19, 2022
Dear Friends,
We appeal to help us identify the following person.
The survivor has identified the following as the accused in the case. Any leads will be extremely helpful.
Delhi Police has issued this sketch for the identification of the accused. pic.twitter.com/PM9QmQNtG5