JNU छात्रा से रेप का मामला: पुलिस ने जारी की संदिग्ध का स्केच

प्रतीकात्मक तस्वीर | TBS
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में पीएचडी की छात्रा से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। वारदात सोमवार देर रात 11:45 बजे की है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी बिना मास्क और हेलमेट था। तब छात्रा वहीं बदहवास बैठ गई थीं। तभी पास से ही गुजर रहे एक अन्य स्टूडेंट ने उन्हें इस तरह से बदहवास देख कर मामले को जानने की कोशिश की तो उसे इस बात का पता लगा। इसके बाद मामले की जानकारी जेएनयू सेक्रेटरी को दी गई, फिर पुलिस को कॉल की गई। डरी-सहमी लड़की की हिम्मत पुलिस कॉल करने की भी नहीं हुई थी। कॉल भी किसी अन्य स्टूडेंट ने की। फिलहाल पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस काम में जिले का स्पेशल स्टाफ, साइबर थाना पुलिस और अन्य टीमें लगी हुई हैं। टीम से जुड़े पुलिसकर्मी ने बताया कि टावर के अनुसार पीड़िता से छीना गया फोन जेएनयू के उत्तरी गेट स्थित बीएसईएस भवन के आसपास बंद हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि घटना में शामिल युवक जेएनयू परिसर में ही मौजूद है क्योंकि घटना के बाद किसी भी गेट से कोई संदिग्ध जाता हुआ नहीं दिखाई दिया है।

वारदात सोमवार देर रात 11:45 बजे के करीब हुई। जानकारी मिलने के आधे घंटे बाद साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा खुद जेएनयू में थे। वह मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे तक अपने पुलिस बल के साथ जेएनयू में रहे। इस बीच मौका-ए-वारदात पर जाकर फिर से क्राइम सीन क्रिएट कर मामले की बारीकियों को जानने की कोशिश की गई।

पुलिस ने जारी की संदिग्ध का स्केच

पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही आरोपी को दबोच लेगी। इसके पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। इनमें पीड़ित छात्रा का लूटा गया मोबाइल फोन और आरोपी का खुला चेहरा। लूटा गया फोन पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। दूसरे, आरोपी का खुला चेहरा। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कैंपस के अंदर और बाहरी की ओर रह रहे कुछ लड़कों की फोटो खींचकर भी पीड़िता को दिखाई हैं। ताकि वह आरोपी की पहचान करके बता सकें। मामले में जेएनयू की सिक्योरिटी से तमाम एंट्री-एग्जिट की डिटेल लेकर इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में सक्रिय फोन नम्बर की भी डिटेल्स के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि आरोपी शख्स के पास भी फोन पहले से रहा होगा। फिर पीड़िता और आरोपी के फोन नम्बर के रूट के जरिए भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

छात्र संघ ने छात्रों से की पहचान करने अपील

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष ने भी संदिग्ध का पुलिस द्वारा मिले स्केच को सोशल मीडिया पर जारी की है और छात्रों से पहचान की अपील की है। जेएनयूएसयू की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि हम जेएनयू समुदाय से निम्नलिखित व्यक्ति की पहचान करने में हमारी मदद करने की अपील करते हैं। यदि इस आरोपी की पहचान होती है तो यह काफी मददगार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !