पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) के अंतर्गत सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम में देरी के खिलाफ रविवार को आक्रोशित अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया ट्विटर पर हैशटैग #BSSC_SahayakAnuvadakResult के साथ ट्वीट करके किया प्रदर्शन।
I am proud of being a Bihar but ashamed of it employment crisis. Although there is no industry but atleast Gov should full fill its promises . Delayed result of BSSC is a serius issue@NitishKumar @officecmbihar @DainikBhaskar @Live_Cities #BSSC_SahayakAnuvadakResult
— Zulfiqaar Shah (@ShahZulfiqaar) March 27, 2022
अब और बर्दाश्त नहीं
— Hasan Jawed (@RoohaniHasan) March 27, 2022
नीतीश कुमार! ये कैसा खटारा बिहार है। सहायक अनुवादक की बहाली के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों?
2019 में वेकैंसी
2021 में एग्जाम
2022 में रिजल्ट तो दे दो सरकार#BSSC_SahayakAnuvadakResult #DECLARE_RSSB_VDO_RESULT#issue_7th_phase_1to8_soon pic.twitter.com/M8CVJkr5H0
How long will students remain unemployed?
— MD GULSHIR AHMAD (@MDGULSHIRAHMAD) March 27, 2022
It has been already 2.5 years late for this recruitment.#BSSC_SahayakAnuvadakResult@officecmbihar @NitishKumar @yadavtejashwi @Sandeep_Saurav_
बता दें कि बीएसएससी द्वारा सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा दिनांक 19 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी जो करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं की गई है। जिसके कारण अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के जरिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक चली थी। जिसके बाद 19 सितंबर 2021 को सहायक उर्दू अनुवादक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन कुल 5322 रिक्त पदों को भरे जाने के लिए किया गया था।