तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Naidu Public Service Commission) ने ग्रुप-4 के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। आयोग ने ग्रुप-4 के कुल 7301 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन 2022 अपनी आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु सचिवालय सेवा, तमिलनाडु विधान सभा सचिवालय सेवा, तमिलनाडु स्लम क्लीयरेंस बोर्ड गैर-तकनीकी अधीनस्थ सेवा, तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड अधीनस्थ सेवा में रिक्तियों को भरा जाएगा।
आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल 2022 को रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा 24 जुलाई 2022 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैंक के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले है।
रिक्त पदों का विवरण
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी: 274कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा): 88
बिल कलेक्टर ग्रेड-1: 50
कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा): 3590*+3 सी/एफ
टाइपिस्ट: 2069*+39 सी/एफ
स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-3: 885*+139 सी/एफ
तमीज़गम गेस्ट हाउस उधगमंडलम में स्टोर कीपर: 1