दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस की लापरवाही से बढ़ रही चोरी की घटनाएं...


रोहिणी में मशहूर पंचम स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान में दो बार हुई चोरी की घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

समयपुर बादली थाने के अंतर्गत इस इलाके में रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसका जानकारी सुबह 5.30 बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकान मालिक पंचम सिंह को मिली।

संवाददाता को उन्होंने बताया कि चोर क़रीब डेढ़ लाख रुपए नकद व प्लास्टिक कट्टे में रखे करीब 20000 के खुल्ले 10 व 20 रुपए के सिक्के उठा के ले गए। इसके अलावा दुकान के समान में से 25 किलो ड्राई फ्रूट जिसमे पिस्ता, बादाम, किशमिश, काजू इत्यादि थे वह भी लेकर फरार है, इसके अलावा दुकान से एक प्रिंटर भी चोरी किया गया है।

पंचम सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर यह दूसरी चोरी की घटना है, इससे पूर्व 2018 में भी चोरी हुई थी जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

इलाके में अन्य व्यापारियों से बातचीत कर पता चला है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है, जिससे आम निवासियों में भी दहशत और डर का माहौल बना है। निवासियों के अनुसार इन घटनाओं पर तत्काल सख्ती की आवश्यकता है लेकिन पुलिस द्वारा अपनाया जा रहा रवैया आलस भरा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जब कभी चोरों को पकड़ भी लिया जाता है तो पुलिस पैसा लेकर आरोपियों को छोड़ देती है। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस मामलों पर करवाई करने से बचने के इरादे से लिखित कंप्लेंट नहीं लेती है। जिन मामलों पर लिखित कंपलेंट जमा भी हो जाती है, वहां एफआईआर दर्ज नहीं किया जाता।

व्यापारियों ने बताया कि चोरी के मामलों पर पुलिस द्वारा उल्टा व्यापारियों को धौंस दिखाया जाता है। इस मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस टीम ने भी मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

इलाके के व्यापारियों में इस घटना से काफी आक्रोश है, उनका कहना है कि अगर इस मामले पर समयपुर बादली एसएचओ और एसीपी तत्काल कारवाही नहीं करते हैं तो उनकी बर्खास्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे।

पहले भी हो चुकी है चोरी की वारदात, नहीं हुई कोई कार्यवाही
9 फरवरी, 2018 को हुई पंचम स्वीट्स में चोरी की घटना को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा और दूसरी बार 3 दिसंबर, 2022 को सुबह करीब चार बजे उसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !