अपने जान की परवाह किए बिना करते है 365 दिन कोविड-19 की जांच

समस्तीपुर: बिना छुट्टी के 365 दिन करते है कोरोना की जांच। जब मैं COVID-19 मामले और डॉक्टरों की स्थिति जानने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचा, तो अस्पताल में कोरोना जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन मो०आमिर शाद ने बताया कि कोविड लैब टेक्नीशियन बिना किसी छुट्टी के 365 दिन अपने कार्यों का निर्वहन करते है, उन्हे किसी भी पर्व का कोई अवकाश नहीं मिलता है।

बता दें कि हमेशा इस कोविड महामारी में सभी मरीज का सैंपल लेना और उसे जांच के लिए पटना एम्स लैब को सुपुर्द करना। इन लोगो की जिम्मदारी होती हैं।
 
जहाँ अब कोविड के तीसरी लहर चल रही है, इसमें भी ये साहसपूर्ण तरीके से अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार बिना छुट्टी के 365 दिन अपना कार्य कर रहे है।

इनलोगों को इस कार्य के लिए कोई सम्मान भी नहीं मिला है। जबकि पूरे जिले में कोविड जांच का सैंपल लेने का कार्य इन्ही लैब टेक्नीशियन के जिम्मे में है। ठंडी, गर्मी, बरसात कोई भी हालत हो, ये लोग हमेशा अपने कार्यों में लगे रहते है।
इनलोगो को आशा है की सरकार इन लोगो पर ध्यान देगी और सीएस इनलोगों को सम्मानित करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !