बता दें कि हमेशा इस कोविड महामारी में सभी मरीज का सैंपल लेना और उसे जांच के लिए पटना एम्स लैब को सुपुर्द करना। इन लोगो की जिम्मदारी होती हैं।
जहाँ अब कोविड के तीसरी लहर चल रही है, इसमें भी ये साहसपूर्ण तरीके से अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार बिना छुट्टी के 365 दिन अपना कार्य कर रहे है।
इनलोगों को इस कार्य के लिए कोई सम्मान भी नहीं मिला है। जबकि पूरे जिले में कोविड जांच का सैंपल लेने का कार्य इन्ही लैब टेक्नीशियन के जिम्मे में है। ठंडी, गर्मी, बरसात कोई भी हालत हो, ये लोग हमेशा अपने कार्यों में लगे रहते है।
इनलोगो को आशा है की सरकार इन लोगो पर ध्यान देगी और सीएस इनलोगों को सम्मानित करेंगे ।
इनलोगो को आशा है की सरकार इन लोगो पर ध्यान देगी और सीएस इनलोगों को सम्मानित करेंगे ।