दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU) ने शुक्रवार को स्नातक तृतीय खण्ड(सत्र: 2018-2021) के कला(Arts), विज्ञान(Science) और वाणिज्य(Commerce) में उतीर्ण सभी छात्रों के परिणाम(Result) घोषित कर बधाई दी है।
बता दें कि विज्ञान(Science) का 31 दिसंबर 2021 और वाणिज्य(Commerce) का परिणाम 7 जनवरी 2022 को ही घोषित कर दी गई थी। जबकि कला(Arts) का परिणाम शुक्रवार 21 जनवरी 2022 को घोषित की गई हैं।
कुल 94% छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुए हैं। इसमें 27.36 फ़ीसदी प्रथम श्रेणी और 66.63 फ़ीसदी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल की हैं।
वहीं स्नातक तृतीय खण्ड में उतीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा बधाई दी गई है।
यहाँ ऐसे देखें परिणाम
परिणाम देखने के लिए आपको
http://www.lnmuuniversity.in/ पर लॉग ऑन करना होगा। उसके बाद नीचे "
Click Here For Part III Result 2021 (Science, Commerce & Arts)" लिखा हुआ दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके अपना रोल नम्बर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं।