Jio छोड़ भाग रहे ग्राहक BSNL की ओर : BSNL Connecting India

आज हम आपको BSNL के कुछ ऐसे प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जो धांसू तो है साथ ही बेहद शानदार भी हैं।

इन प्लांस (Plans) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) फ्री कॉलिंग (Calling), ढेर सारा डेटा (Data) के साथ अनगिनत फायदे मिलते हैं। इतना ही नहीं BSNL के इन प्लांस (Plans) की शुरुआत 118 रुपये मात्र से होती है।


BSNL आज हर सेगमेंट में रिचार्ज प्लान पेश कर रही है एक, कंपनी के पास उन यूजर्स के लिए भी प्लान (Plan) है जो कम कीमत में कॉलिंग (Calling) और डेटा (Data) चाहते हैं। इतना ही नहीं, BSNL के पास ऐसे भी प्लान (Plan) हैं जो लंबी अवधि यानि वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। BSNL आपको प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की हर श्रेणी में कुछ न कुछ ऑफर करती ही है। अगर ब्रॉड्बैन्ड जगत की बात करें तो BSNL के आगे पीछे कोई नहीं है। इसके अलावा BSNL जल्द ही अपने 4G नेटवर्क को भी देशभर में लॉन्च करने की करने की योजना पर कम कर रही है। आज हम आपको BSNL के कुछ यूनीक प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जो अपने आप में बेहद धांसू और गजब के हैं।

अगर आपको कम वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले प्लांस (Plans) में ज्यादा डेटा (Data) की जरूरत है तो आपके लिए कंपनी के पास सबसे बेस्ट चॉइस मौजूद है। आपको बता देते है कि कंपनी के पास 118 रुपये के अलावा 147 रुपये की कीमत में, ये दो दमदार प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं, जो आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !