India Gate पर लगे अमर जवान ज्योति बुझाये जाने पर दिखी लोगों में नाराजगी

नई दिल्ली: इंडिया गेट पर शुक्रवार को अमर जवान ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल मेंं विलीन कर दिया गया है। अमर जवान ज्योति बुझाये जाने पर सरकार के इस फैसले पर जनता में काफी नाराजगी दिखी है। जिसके बाद युवा कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में दिल्ली के शास्त्री भवन पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रीनिवास ने सरकार के इस फैसले को शहीदों का अपमान भी बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के इस आदेश की निंदा करते हुए कहा है कि कुछ लोग देशभक्ति को नहीं समझ सकते हैं। वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष का ये आरोप गलत है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- “बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!”

वहीं सरकार का कहना है कि अमर ज्योति को बुझाया नहीं गया है, बल्कि उसे नेशनल वॉर मेमोरियल के साथ मर्ज कर दिया गया है।

बता दें कि 26 जनवरी, 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमर ज्योति का उद्घाटन किया था, अमर जवान ज्योति का निर्माण 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के स्मारक के रूप में किया गया था। इस युद्ध के अंत में भारत की जीत से बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !