दुःखद : PM मोदी की माँ का निधन, गांधीनगर में किया गया अंतिम संस्कार


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार की सुबह 3.30 पर निधन हो गया। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया, जहाँ अंतिम संस्कार किया गया।

100 साल की हीराबेन का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मां के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"



एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।" इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीराबेन भर्ती थीं। बुधवार को शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी उनसे मिलने अस्पताल गए थे। यहां वह करीब डेढ़ घंटे उनके साथ रहे थे और डॉक्टरों से उनका हाल जाना था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। पीएम मोदी नियमित रूप से रायसन जाते रहते थे और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे। पीएम मोदी की मां हीराबेन जून में ही 100 साल की हुई थीं। उनके 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने भी पहुंचे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !