दिल्ली स्थित अंबेडकर भवन में 4 मार्च, शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बहुजन नेताओं ने 10 और 11 मार्च 2023 को होने वाले 'न्याय अधिकार महासम्मेलन' में सैकड़ों संगठनों के माध्यम से हजारों ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को दिल्ली के रामलीला मैदान में सामाजिक परिवर्तन, जातिगत जनगणना, बैलेट पेपर से चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु इकठ्ठा होने के लिए आवाह्न किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा से विजेंदर यादव ने कहा, "इस सम्मेलन का उद्देश्य देश की मूल समस्या, जाति पर आधारित ऊंच-नीच के सामाजिक व्यवस्था को समाप्त कर के समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा और न्याय, इन मानवीय मूल्यों पर आधारित सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करना है। उपर्युक्त सामाजिक व्यवस्था का निर्माण हम हमारे महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही कर सकते हैं। इसलिए बहुजन वर्ग के लोगों के विचारों में परिवर्तन लाकर ही यह संभव है। इसलिए इस न्याय अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।"
"न्याय अधिकार महासम्मेलन में 2 दिन हम विचार-विमर्श करेंगे, इसलिए हमने देश भर से अलग-अलग सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियों में कार्यरत लगभग 100 नेताओं को बतौर वक्ता आमंत्रित किया है। आज हमारे बहुजन नेता विरोधी राजकीय पार्टियों में कार्यरत है, लेकिन वह उधर सुना नहीं है। क्योंकि विरोधी पार्टियों में रहकर वह अपने समाज के भलाई का कार्य नहीं कर सकते। क्योंकि उनको उधर बोलने की स्वतंत्रता ना होने से अपने भाइयों की समस्या उधर नहीं रख सकते। बहुजन वर्ग के लोग संगठित होते देखकर विरोधी पार्टियों में कार्यरत हमारे नेता और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ सकता है और अपने बहुजनों का संगठन रूपी घर बनते देखकर वह विरोधी पार्टियों से अपना नाता तोड़ कर अपने बलबूते पर महापुरुषों के विचारों पर कार्य करके अपना खुद का संगठन या पार्टी बना सकते हैं।" महेश मानव ने कहा।
इस महासम्मेलन में निम्नलिखित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा:
- जातिगत जनगणना करना
- जल जंगल जमीन का अधिकार दिलाना
- निगमों का निजीकरण बंद करना
- न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व दिलाना
- सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान
- घुमंतू और विमुक्त जातियों की समस्याओं का समाधान
- मुट्ठीभर लोगों के पास पूंजी जमा होने से रोकना और आर्थिक विषमता दूर करना
- ठेके की नौकरी बंद करो और सरकारी नौकरियां खुती करो
- बहुजनों का अपना बहुजन मीडिया
- बैलेट पेपर से चुनाव हो
- धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाने वालों की पहचान कर उनका उचित इलाज कराना
- और अन्य महत्वपूर्ण विषय
इस महासम्मेलन में आने वाले लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था सभा स्थल पर ही की जाएगी और बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए शनिवार 10 मार्च को डॉक्टर अंबेडकर भवन, रानी झांसी मार्ग में रहने की व्यवस्था की जाएगी।