पटना में नाले के निर्माण में लगे पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को नाले के निर्माण में लगे पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मौत हो गयी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र में एलएनटी कंपनी द्वारा एक बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। 

इस परियोजना के तहत काम करने वाले मजदूर सोमवार को जब गड्ढे में उतरे तो उन्हें दम घुटने लगा। 

एक मजदूर का दम घुटता देख दूसरा मजदूर भी उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतर गया। लेकिन उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।

यह स्थिति देख आसपास के मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

मजदूरों की आवाज सुनकर काम कर रहे एलएनटी कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे और तुरंत बेउर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। 

सूचना मिलते ही थाने के आला अधिकारी टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को गड्ढे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

काफी मशक्कत के बाद गड्ढे में फंसे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर थी। 

मजदूरों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

इस संबंध में बेउर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। 

उनके नाम सद्दाम हुसैन और इकबाल हुसैन हैं, जिनकी उम्र करीब 30 साल थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !