पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में 01 जून को हुई बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द करने के फैसले का योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2021
यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
उन्होंने इसे स्टूडेंट्स के हित में जरूरी कदम बताया था।
कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 3, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से @UPGovt ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
अब मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर बताया है कि केंद्र सरकार व पीएम मोदी के निर्णय से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड एग्जाम्स इस साल नहीं लिये जाएंगे।
इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
जाहिर है बिना बोर्ड परीक्षा के यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनाया जाएगा।
इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
जाहिर है बिना बोर्ड परीक्षा के यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनाया जाएगा।
लेकिन मार्किंग किस तरह की जाएगी, इस बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि इंटर (UP Intermediate Exam) में हाई स्कूल का फॉर्मूला लागू होगा।
यानी 11वीं कक्षा की परफॉर्मेंस को भी 12वीं के रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) जल्द इस बारे में विस्तृत सूचना जारी करेगा।