जूते की फैक्ट्री में लगी आग, 6 मज़दूर लापता

मजदूर एकता केंद्र (डबल्यू.यू.सी.आई.) दिल्ली सरकार और नागरिक एजेंसियों की कड़ी भर्त्सना करता है जिनकी आपराधिक लापरवाही के कारण दिल्ली में फिर एक फ़ैक्टरी में आग लगने की घटना हुई। ज्ञात हो कि कल दिल्ली के उद्योग नगर में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में सुबह भीषण आगजनी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बचाव दल आग से 6 मज़दूरों को बचा पाए और अभी 6 मज़दूर लापता हैं। फैक्टरी का मालिक फरार है, और उस पर आइपीसी धारा 308 (आपराधिक मानव वध करने का प्रयत्न) लगाई गई है। एमसीडी ने उस इमारत की खतरनाक स्थिति के मद्देनजर उसको बंद कर दिया है।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए मजदूर एकता केंद्र नागरिक एजेंसियों की भर्त्सना करता है और यह मानता है कि इस दुर्घटना के पीछे मालिकों, स्थानीय प्रशासन व पुलिस का आपसी गठजोड़ रहा है, जिन्होंने इन औद्योगिक इकाइयों और क्षेत्रों में मजदूरों की जान को खतरे में डालने वाली स्थितियों को लगातार नजरंदाज किया है| फैक्ट्रियों में आगजनी के मामले अक्सर सामने आते हैं और और इसका कारण है कि काम की जगहों में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जाता है जिसके कारण मजदूरों के ऊपर ऐसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।

मज़दूर एकता केंद्र (डब्ल्यू.यू. सी.आई) इस संबंध में निम्नलिखित मांग करता है कि फरार फैक्ट्री मालिक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उचित कानूनी धाराओं के अंतर्गत कार्यवाई की जाए, इस औद्योगिक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार सभी नागरिक एजेंसियों पर कार्यवाई की जाए, काम की जगहों पर जरूरी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए फैक्ट्री मालिकों को बाध्य किया जाए, कानूनी नियमों का उल्लंघन करने वाली और असुरक्षित, गैरकानूनी और अवैध फैक्ट्रियों को बंद किया जाए और उनके मालिकों को दंडित किया जाए, सभी घायल मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए, लापता मजदूरों को ढूंढने की कोशिशों को तेज किया जाए और उनके परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।




Support THE SOCIAL TIMES

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !