एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हुई कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हुई कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ खुद को आइसोलेट कर ली है। फिलहाल, स्वरा अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रह रही है।

बता दें कि गुरुवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने 5 जनवरी को महसूस हो रही लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और स्वाद गायब का होना बतायी है। उम्मीद जताई है कि जल्द सब ठीक हो जाएगा क्योंकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाई है। वहीं लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की है।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया 'ट्विटर' पर एक ट्वीट करके यह बात बताई है।


फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों में शरद मल्होत्रा, शिखा सिंह, वरुण सूद, एकता कपूर, जॉन अब्राहम, सोनू निगम, नकुल मेहता, सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !