डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में 10 जनवरी से यूजी पीजी, पीएचडी व डिप्लोमा क्लास सस्पेंड

समस्तीपुर: कोरोना के प्रसार की रोकथाम को लेकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत यूजी, पीजी, पीएचडी एवं डिप्लोमा क्लास 10 जनवरी से अगले आदेश तक संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही छात्रों को 9 जनवरी तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है।


वहीं पहले सत्र (2021-2022 ) में प्रोविजनल एडमिशन ऑनलाईन मोड में 17-19 जनवरी को होंगे। विवि के उपकुलसचिव ( स्थापना ) डॉ आरके पाठक ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार विवि के जिम व पार्क को बंद कर दिया गया है। वहीं 10 जनवरी को अगले आदेश तक विवि का मुख्य द्वार बंद रहेगा।


आदेश के अनुसार विवि 17-19 जनवरी को ऑनलाइन होगी। विवि का मुख्य द्वार बंद कर दी गई हैं। कर्मियों को विश्वविद्यालय परिसर छोड़ने पर लगी है रोक। परिसर से बाहर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा से कार्यालय आने वाले विवि कर्मियो को 10 जनवरी से विवि के गेस्ट हाउस व किसान घर में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही 10 जनवरी के बाद विवि परिसर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !