लखनऊ: उत्तर प्रदेश विस चुनाव-2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन 7 चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह पश्चिमी यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में मतदान होगी।
इसके अलावा चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को डिजिटल चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर देने का आग्रह किया है। आयोग ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि 15 जनवरी तक कोई पदयात्रा, रोड-शो, साइकिल, बाइक रैली नहीं होगी। चुनाव आयोग कोविड की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लेगा।
चुनाव तारीखों की बात करें तो यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। वहीं 14 फरवरी को दूसरा चरण, 22 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवा, 3 मार्च को छठा और 7 मार्च को सातवां चरण में मतदान होंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगी मतदान, जानें सीट और मतदान की तारीख: