Facebook ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो सालों के लिए निलंबित कर दिया है

फ़ेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़ेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को दो सालों के लिए निलंबित कर दिया है। 

Getty Images


ट्रंप के फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे पहले जनवरी महीने में अनिश्चितकालीन पाबंदी लगाई गई थी। 

इसी साल जनवरी महीने में यूएस कैपिटल में दंगों के बाद उनके अकाउंट बंद किए गए थे। 

ट्रंप पर यूएस कैपिटल में दंगा भड़काने का आरोप था। 

लेकिन पिछले महीने फ़ेसबुक की निगरानी बोर्ड की बैठक हुई थी और इसमें ट्रंप के अकाउंट पर बेमियादी पाबंदी की आलोचना हुई थी।

US कैपिटल में जनवरी में दंगों को लेकर फ़ेसबुक ने कहा था कि ट्रंप की हरकतों से नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ था। 

फ़ेसबुक उस नीति को भी ख़त्म करने जा रही है जिसके तहत नेताओं को कॉन्टेंट की निगरानी से छूट मिली थी। 

अब यह छूट नहीं मिलेगी। 

फ़ेसबुक ने कहा है कि अब नेताओं की पोस्ट को भी कोई सुरक्षा कवच नहीं मिलेगी। 

ट्रंप पर प्रतिबंध सात जनवरी से माना जाएगा और सात जनवरी 2023 तक रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !