DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए रेजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित


दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 26 जुलाई से आवेदन शुरू होंगे। दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों की सहूलियत के लिए दाखिला वेबसाइट को उन्नत किया है। छात्रों को कॉलेज, पाठ्यक्रम व शुल्क संबंधी सभी जानकारी मिलेगी और वे चैट बाक्स के जरिए प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर के सभी, स्नातक के नौ और एमफिल-पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए को दी जाएगी। इस बार चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन आकुपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ आर्थोटिक्स और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी में प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिले दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !