हरियाणा पुलिस पेपर लीक होने पर एचएसएससी चेयरमैन का पुतला जलाया

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है एचएसएसी : कुलदीप

आज क्रांतिकारी युवा संगठन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने हरियाणा पुलिस का पेपर लीक और एचएसएससी की कार्यप्रणाली को लेकर विश्वकर्मा चौक नरवाना से एसडीएम कार्यालय नरवाना तक आक्रोश रैली निकाली और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कोर्ट गेट पर युवाओं ने अपना रोष प्रकट करते हुए एचएसएससी चेयरमैन का पुतला फुंका। संगठन के सदस्य विक्रम ने बताया कि एचएसएससी ने 7 और 8 अगस्त को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम रखा था और पहली शिफ्ट का पेपर हो ही पाया था कि पेपर लीक की खबरें आनी शुरू हो गई और इसके चलते पेपर को कैंसिल कर दिया गया। हरियाणा में पेपर लीक का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बहुत से परीक्षा प्रतियोगिता के पेपर लीक हुए हैं। इससे पहले ग्राम सचिव, नायब तहसीलदार, आईटीआई इंस्पेक्टर और यहां तक एचबीएसई बोर्ड एग्जाम भी लीक हुए हैं। पेपर लीक करने वाले माफिया का पूरे जोरों शोरों से काम कर रहा है लेकिन उन पर अभी तक कोई नकेल नहीं कसी जा सकी  है। पेपर लीक का सबसे ज्यादा खामियाजा उन छात्रों को भुगतना पड़ता है जो साल भर पढ़ाई करने के लिए कोचिंग सेंटरों में हजारों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं और जिस दिन पेपर की तारीख होती है उस दिन सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर के पेपर देने जाते हैं और फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। इस कार्यप्रणाली से एचएसएससी और सरकार पर सवाल उठ रहे है पेपर लीक होने का सबसे ज्यादा मानसिक और आर्थिक दबाव युवाओ पर पड़ता है और इसके चलते कई युवा आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होते हैं। संगठन सदस्य नीलम ने कहा कि एचएसएससी की कार्यप्रणाली मैं बहुत सुधार की जरूरत है और हम मांग करते हैं कि हमारी समस्याओं को जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाकर दूर किया जाए। हमारी मांगे है कि कैंसिल हुए हरियाणा पुलिस के एग्जाम की दोबारा डेट जल्द से जल्द जारी की जाए, एचएसएससी द्वारा परीक्षाओं का सिलेबस निर्धारित किया जाए, पेपर लीक करने वाले सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिन भी छात्रों का भविष्य में यह पेपर होगा उनका आने जाने का किराया माफ किया जाए, सभी उन परीक्षार्थियों जिनका अंतिम चांस ( उम्र के संबंध में) उन्हें दोबारा मौका दिया जाए, हरियाणा में सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द स्थाई भर्ती की जाये और परीक्षा प्रणाली को और पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। हमारे इन मांगों पर जल्द से जल्द कोई सकारात्मक  कदम उठाएंगे अन्यथा , युवा और आमजन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर संगठन के सदस्य विक्रम, रवि, कुलदीप, अजय, दिनेश, विकास, जय नारायण, सलिंदर, रामजन्म, अक्षय,विजय, राहुल, सनी, ज्योति, मानसी, नीलम, रोजी, अंजली, पूजा, अनुप्रिया, कविता, मनीषा, रीतू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !