
शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम को हाल ही में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण एक आठ मंजिला इमारत गिर गई। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि घटना शाम 5.45 बजे शिमला के हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर हुई।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर इमारत गिरने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।