डा०राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पीजी डिप्लोमा कोर्स के छात्रो द्वारा वर्ष 1962 की भारत- चाइना युद्ध में रेजांगला सेक्टर में शहीद 114 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि !

पीजी डिप्लोमा कोर्स के एग्रीकल्चर जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र ब्रजेश ने अहिर रेजीमेंट के गठन की मांग की।


बता दें कि आज के ही दिन भारत-चीन जंग में 114 वीर अहीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। उन वीर जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर छात्रों ने शौर्य दिवस मनाया। इसमें कॉलेज के कई छात्र उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एग्री वेयरहाउस मैनेजमेंट के छात्र दिव्य प्रकाश ने कहा की भारत सरकार जल्द ही इन 114 वीर अहीर सैनिकों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट बनाकर यादव समाज को कृतार्थ करें।


वहीं एग्री वेयरहाउस मैनेजमेंट के छात्र उत्पल कांत चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में अहीर शौर्य दिवस भी मनाया जाएगा। समाज को इन सैनिकों की वीरता की कहानी को जानना चाहिए। शौर्य दिवस सिर्फ यदुवंशियों के लिए नहीं पूरे भारतीयों के लिए है।


अहीर वीरों ने रेजांगला सेक्टर में अपने प्राणों की आहूति देकर राष्ट्र सेवा में में अहम योगदान दिया था। भारतवर्ष उनके बलिदानों को सदैव याद रखेगा। मौके पर एग्री टूरिज्म मैनेजमेंट केे छात्र उदय ने कहा शहीदों का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा।


अनिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रभक्ति हमारे खून में है। सौरभ कुमार नेे कहा अहीर जातियों से इस राष्ट्र ने जब-जब बलिदान मांगा है तब तब अहीर जाति सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहा है। कॉलेज केे अतुल कुमार, रजनीश कुमार, सुमित कुमार, आदित्य राज, श्वेतांक आनंद, सोम प्रकाश तिवारी, कुमुद रंजन, आदित्य पांडे, बिट्टूू सिंह ने सम्मान में माला और पुस्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !