पीड़ित बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना होमवर्क किये ही खेलने चला गया था। मामला तब सामने आया जब बच्चे कि माँ अपने पति को ऐसा करने से रोकने में असमर्थ रही और उन्होंने इस सब का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, यह घटना 17 नवंबर (बुधवार) को बूंदी जिले के डाबी पुलिस स्टेशन के नरोली गांव की है।
मामला सामने आने के बाद बाल अधिकार सुरक्षा के लिए राजस्थान राज्य समिति (आरएससीपीसीआर) ने जिला सुप्रीटेंडेंट को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
आरोपी पुष्कर प्रजापत ने अपने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के साथ ये बर्बरता की थी। पुष्कर की पत्नी ने पुरे मामले का वीडियो बनाकर चित्तौड़ में रहने वाले अपने भाई चंद्रभान प्रजापत को भेज दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ।
चंद्रभान ने वीडियो मिलते ही चित्तौड़ जिले के लोकल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लेकिन, वहां पुलिस ने दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद चंद्रभान ने चाइल्डलाइन कोर्डिनेटर के जरिये मामला डाबी पुलिस स्टेशन के संज्ञान में आया।
डाबी पुलिस स्टेशन के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि वे जांच के लिए बच्चे के गाँव गए थे लेकिन उसके घर पर ताला लगा देखकर वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि बच्चे कि माँ के न मिलने के चलते हम एफआईआर नहीं लिख पाए हैं। हालाँकि, वायरल वीडियो RSCPCR के संज्ञान में आने के बाद से उन्होंने बूंदी एसपी से मामले कि जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।