दरभंगा- शिवनगरघाट मे ट्रैकस्टार ट्रैक्टर्स एजेंसी का हुआ उद्घाटन

दरभंगा: जिला अंतर्गत बिरौल प्रखंड के शिवनगर घाट में ट्रैकस्टार ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन हुआ।


एजेन्सी का उद्घाटन कंपनी के बिहार झारखंड हेड रविंद्र कुमार झा, सर्विस इंचार्ज रितेश कुमार, एरिया इंचार्ज ऋषि राज, शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद व यूथ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कंपनी के लिए बिहार झारखंड हेड रविंद्र कुमार झा ने कहा कि ग्रोमैक्स ट्रैकस्टार भारत की पुरानी कंपनी है। पिछले कुछ वर्षों से महिंद्रा के साथ टाईअप कर चलाया जा रहा है। इस ट्रैक्टर में कई विशेषताएं दी गई है जिसमें तेल का कम खाना और मेंटेनेंस कम है जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगी।किसान कम इंधन में ज्यादा खेती कर सकेंगे। साथ ही 6 साल की वारंटी भी दी जा रही है । इस ट्रैक्टर का पार्ट कही भी आसानी से मिल जाती है।


इस दौरान घनश्यामपुर के डिप्टी प्रमुख नसर नबाब, 
यादव आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर यादव, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजय कुमार, हीरा यादव, कमल किशोर, अरूण कुमार निराला, चंदन साफी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !