कलेक्शन एजेंट को अपराधियों ने गोली मारी, फिर काटी गला

मधेपुरा: बहेरी थाना क्षेत्र के चकला निवासी महेंद्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र भरत कुमार यादव को अपराधियों ने सोमवार सहरसा मधेपुरा एनएच 107 पर सबैला से पूरब चिमनी के समीप गोली मार कर पहले जख्मी किया , फिर गला रेतकर हत्या कर दी। भरत महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मधेपुरा स्थित ब्रांच में कलेक्शन एजेंट था। बताया जाता है कि हरदिन की तरह वह अपनी बाइक से रुपयों का कलेक्शन कर सहरसा मधेपुरा मार्ग से मधेपुरा की ओर जा रहे थे, जहां पहले से घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसमें एजेंट को एक गोली पैर मे लगी और दूसरी गोली दाएं तरफ आंख के बगल में लगी। जख्मी हालत में ऑटो में लटक जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने खींच कर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी साथ ही उसकी बाइक में रहे एक लाख रुपए भी लूट लिए। 

इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शाम तक शव के साथ सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन व अपराधी की गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही थी, दो जिलों की सीमा का इलाका होने के कारण दो घंटा तक लाश बीच सड़क पर पड़ी रही। बाद में आए मठाही की पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस की वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। आक्रोशित लोग सड़क पर शव रख कर मधेपुरा एसपी के आने पर जाम हटाने के मांग पर देर शाम तक डटे रहे। जिसको लेकर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहन की लंबी कतार लग गई। राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर , भरत कुमार यादव की हत्या की खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया। उन्हें एक 6 माह की बच्ची भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !