DU के SOL में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को बिना स्टडी मटेरियल के हो रही परेशानी

 
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (SOL) में छात्र कई दिनों से किताबों के लिए चक्कर लगा रहें हैं। जिसके कारण SOL छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को एन डी डी न्यूज़ ने SOL BA फर्स्ट सेमेस्टर के एक छात्र से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि झुग्गी(घर) में बिना स्टडी मटेरियल के पढ़ने में काफी दिक्कत होती है। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बताया, 'हमें ऑनलाइन क्लासेज के बारे में भी नहीं बता रहें हैं कि कब से क्लास शुरू होंगे। जब भी हम दिए गए हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं तो वे ठीक से बात भी नहीं करते है। जब यहां आते है तो बताते है कि ऑनलाइन स्टडी मटेरियल साइट से डाऊनलोड करके पढ़ो। किताबें इस समय खत्म है, 20 जनवरी के बात किताबें छप के आएगी उसके बाद ही मिलेगी।'

बता दें कि लेट रिजल्ट, एग्जाम से 10 दिन पहले स्टडी मटेरियल मुहैया कराना, जैसे अन्य SOL के कुव्यवस्था के कारण कई छात्र फेल होते हैं या उनके पढ़ाई के साल बर्बाद होते है। जिसमें छात्रों को अबतक कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !