आरोप है कि एक ही छात्र को कई अलग-अलग पदों पर बहाल कर दिया गया है। एक तो 3 साल बाद रिजल्ट आता है। ऊपर से इसमें भी स्कैम कर दिया जाता है। ऐसा नहीं चलेगा, जल्द-जल्द रिजल्ट को सुधारा जाए। नहीं तो हमारा प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
पुलिस की लाठीचार्ज, दागे आँसू गैस के गोले
राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन और आरा रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की संख्या में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित छात्र रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में बदलाव की मांग कर रहे थे। जिसके कारण रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। जिसके बाद छात्रों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज कर, आँसू गैस के गोले दागे।वायरल वीडियो: छात्रों के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार
वायरल वीडियो में लाठीचार्ज के दौरान एक छात्र तो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगते हैं, "मैय्या गे मैय्या गे मैय्या...भगवान कसम किसी को नहीं मारे है सर, न ही कभी मारेंगे...हमें जाने दीजिए सर...आप देखे है सर?(पुलिस से)" उसके बाद पुलिस उसपर थप्पड़ों से पिटाई करती है। "नहीं कुछ किये हैं प्लीज सर...ढेला भी नहीं मारे हैं कभी गलती से भी आपको...जान मार दीजिए सर हमको सर..." फिर पुलिस कहती है "काहे भीड़ लगाते हो?"एक पुलिस द्वारा दूसरे छात्र को "चुतरिया पर मारिये चुतरिया पर...." कहा जाता है। उसके बाद पुलिस कहती है "तोरा बहिन के **** को, बता रे माधर*** सा** इ..." गाली देते हुए, थप्पड़ और डंडों से पीटा जाता है।