दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज एवं जिम, नाईट कर्फ्यू का समयावधि भी होगा कम


नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते बंद किए गए स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और जिम 7 फरवरी, 2022 (सोमवार) से खुल जाएंगे। वहीं रात्रि कर्फ्यू की समयावधि भी एक घंटे कम की जाएगी। यह फैसला 4 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में लिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना अब नियंत्रण में है, इसे देखते हुए आज DDMA की एक बैठक हुई जिसमें सात अहम निर्णय लिए गए हैं।

7 फरवरी से नवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे। धीरे-धीरे अब कोविड केस भी कम हो गए हैं और नवीं से बारहवीं तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अभी तो फिजिकल और ऑनलाइन क्लास दोनों चलेंगे लेकिन अब समय आ गया है कि हम धीरे-धीरे उस ओर बढ़ेंगे जब सिर्फ फिजिकल कक्षाएं चलेंगी, ऑनलाइन की जरूरत नहीं पडे़गी।

नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल 14 फरवरी, 2022 (सोमवार) से खोले जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले स्कूलों को सभी तरह की उचित तैयारी करने को कहा गया है। इन क्लासों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का वैक्सीन लगा होना जरूरी होगा।

दिल्ली में कॉलेज भी अब खुल सकेंगे और कॉलेज सिर्फ ऑफलाइन क्लास चलाएंगे, जो सात फरवरी से शुरू होंगे। ऑनलाइन क्लास नहीं चलेंगी। सभी शिक्षण संस्थान समेत कोचिंग आदि भी शुरू हो सकेंगे।

यदि कार में अकेला ड्राइवर हो तो उसे मास्क लगाना जरूरी नहीं है। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन अब वह 10 के बजाय रात 11 बजे से शुरू होगा। सभी रेस्टोरेंट भी 11 बजे तक खुल सकेंगे। सभी दफ्तर शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे। सात फरवरी से इन्हें खुलने की अनुमति होगी। बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियां भी लग सकेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !