जम्मू: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से जम्मू संभाग विंटर जोन कक्षा 12वीं के नतीजे 04 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को जारी कर दिए गए हैं, जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल 2022 का कुल रिजल्ट 72 फीसदी रहा है। हालांकि, परीक्षा परिणाम छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 74 फीसदी रहा हैं। जबकि, 72 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए। वहीं, मेरिट सूची में भी टॉप 10 में से शीर्ष सात स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा है। हालांकि, कश्मीर संभाग में अभी छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों के घोषित होने का इंतजार है।
JKBOSE कक्षा 12वीं जम्मू संभाग के विंटर जोन के परिणामों की मेरिट सूची में छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। कला संकाय की मेरिट सूची में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा की शब्बू कुमारी ने पहला, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बनिहाल की ताशिका निस्सार ने दूसरा और लाटी हायर सेकेंडरी स्कूल की सिदरा रहमान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं, कॉमर्स संकाय में हायर सेकेंडरी स्कूल, नागसेनी, किश्तवाड़ की माहिरा मुश्ताक ने पहला, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, बनी की अर्पणा देवी ने दूसरा तो वहीं, ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, किश्तवाड़ के मोहम्मद शीजान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
विज्ञान संकाय में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कलहोत्रां के मोहम्मद सहीम मीर ने पहला, ग्रीन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा की सानिया रसूल मलिक ने दूसरा और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, किश्तवाड़ की स्मृति शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
JKBOSE कक्षा 12वीं जम्मू संभाग के विंटर जोन के परिणामों की मेरिट सूची में छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। कला संकाय की मेरिट सूची में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा की शब्बू कुमारी ने पहला, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बनिहाल की ताशिका निस्सार ने दूसरा और लाटी हायर सेकेंडरी स्कूल की सिदरा रहमान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं, कॉमर्स संकाय में हायर सेकेंडरी स्कूल, नागसेनी, किश्तवाड़ की माहिरा मुश्ताक ने पहला, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, बनी की अर्पणा देवी ने दूसरा तो वहीं, ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, किश्तवाड़ के मोहम्मद शीजान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
विज्ञान संकाय में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कलहोत्रां के मोहम्मद सहीम मीर ने पहला, ग्रीन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा की सानिया रसूल मलिक ने दूसरा और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, किश्तवाड़ की स्मृति शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है।