
हीरानगर: मजदूर संगठन सीटू से संबद्ध भवन निर्माण कामगार यूनियन की ओर से रविवार को मढ़ीन में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद भारत की निर्माण मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों को अंग्रेजों के शासन काल की तरह गुलाम बनाने की कोशिश चल रही है। जो कानून मजदूरों ने कुर्बानियां देकर बनवाए थे, उनसे छेड़छाड़ कर सरकार ने पूंजीपतियों की सुविधा अनुसार नए लेबर कोड बनाए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि देश के सभी मेहनतकशों को एकजुट होकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करना चाहिए। सरकार को भी इस बात का ध्यान होना चाहिए कि हाल ही में तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एक साल संघर्ष कर यह तीनों कानून वापस लेने पर मजबूर किया। मजदूर भी अपना हक लेने से पीछे नहीं हटेंगे। इसी दौरान उन्होंने महंगाई और निजीकरण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जिले के विभिन्न इलाकों से आए मजदूरों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन का आयोजन यूनियन के अध्यक्ष कामरेड राजकुमार ने किया और इसकी शुरुआत संगठन का झंडा फहरा कर की गई। सम्मेलन में सीटू के नेता ओम प्रकाश, यूनाइटेड स्कूल टीचर एसोसिएशन के हरि सिंह, कामरेड ओम प्रकाश, कामरेड बनारसी दास, किसान नेता शिवदेव सिंह, अजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
(क्रेडिट: अमर उजाला)