पुलिस से बेखौफ अपराधी अपने साथी के जन्मदिन पर पिस्टल से दनादन चलाई गोलियां
0
सोमवार, अप्रैल 04, 2022
मामला मध्य प्रदेश में रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक शातिर अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस से बेखौफ यह अपराधी अपने साथी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए पिस्टल से दनादन गोलियां चला रहा है। पार्टी में खुलेआम गोली चलाने की घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में गोली चलाकर जन्मदिन मनाते दो युवक दिख रहे हैं। जिनके बारे में बताया जा रहा है की ये युवक निलेश सिंह और अजय सिंह है जो रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। निलेश सिंह एक अपराधी है जिसपर मारपीट के साथ ही एससी एसटी एक्ट के तहत बैकुंठपुर थाने में मामला दर्ज है और वो एंडीपीस एक्ट के तहत जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है।
उसके बाद भी वो खुलेआम घूम कर दहशत फैलाते हुए वीडियो डाल रहा है। ये पुलिस से बेखौफ होकर अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपना जन्म दिन मना रहा है और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में इस वीडियो को पोस्ट कर रहा है।
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि निलेश सिंह का जन्मदिन था, उसी के जन्मदिन के मौके पर उसके साथी पार्टी में गोलीबारी कर रहे हैं। अब पुलिस की भी नजर इस वीडियो पर पड़ी है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
Tags