काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत


जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में बृहस्पतिवार दोपहर, मकान की पेंटिग करते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

कारो गांव निवासी जगदीश्वर बिंद (उम्र 40) गांव में ही रहकर मकान के पेंटिग का काम करते थे। गांव के ही विमलेश दुबे के यहां जाकर मकान का पेंटिंग का काम कर रहे थे। उसी समय मकान के दीवार में लगे प्लग को निकाल रहे थे। करंट की चपेट में आ गए। जिससे जगदीश्वर बिंद के हाथ झुलस गया और वह नीचे गिर गए। जब तक लोग कुछ समझते, उनकी मौत गई। मौत की सूचना जैसे ही लगी, लोग पहुंचकर शव को अपने घर लाए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई संजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !