दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे कैंपस लॉ सेंटर में द्वितीय वर्ष के छात्र अभिजीत का तबियत बिगड़ा। दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र सुजीत ने एनडीडी न्यूज़ को सुचना देकर बताया।
बता दें कि विधि छात्रों ने परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। छात्र पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहे हैं। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। छात्रों की मांग है कि वे सिर्फ परीक्षा को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना चाहते हैं ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय हो। डेट शीट सही ढंग से नहीं बनाई गई है, दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल नहीं है।
छात्रों की माने तो उनका पाठ्यक्रम समाप्त नहीं हुआ है और ऑनलाइन कक्षाएं अभी भी चल रही हैं लेकिन परीक्षाएं 10 अगस्त से निर्धारित हैं। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दो पेपरों के बीच पर्याप्त अंतर सुनिश्चित करने के लिए डेट शीट में बदलाव करने की मांग की। कैंपस लॉ सेंटर (CLC) और लॉ सेंटर I और II के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कई छात्र धरने पर तख्तियां लिए हुए बैठे, जिन पर लिखा था: ‘हमारे करियर के साथ मत खेलो’ और ‘हम इंसान हैं मशीन नहीं’।
छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की अमानवीय रवैया के खिलाफ विरोध दर्ज किया।
विधि के एक छात्र राहुल राजधान ने एक ट्वीट में लिखा है, " CLC में आंदोलनरत एक छात्र की तबियत अचानक बहुत बिगड़ गई है। 2 दिन से भूखे प्यासे बच्चे, आमरण अनशन पर Extension की मांग को लेके बैठे हुए है, पर DU प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। लगता है DU प्रशासन बच्चों को जानबूझकर मौत के मुंह में डालने की साजिश कर रही है। #DUFOLEXAMDATES "
CLC में आंदोलनरत एक छात्र की तबियत अचानक बहुत बिगड़ गई है। 2दिन से भूखे प्यासे बच्चे,आमरण अनशन पर Extension की मांग को लेके बैठे हुए है,पर DU प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। लगता है DU प्रशासन बच्चों को जानबूझ कर मौत के मुंह में डालने की साज़िश कर रही है।#DUFOLEXAMDATES pic.twitter.com/Tubo00LnK2
— Rahul Rajdhan (@Rajdhan_Y4S) August 7, 2022
विधि के एक छात्र राहुल राजधान ने एक ट्वीट में लिखा है, " CLC में आंदोलनरत एक छात्र की तबियत अचानक बहुत बिगड़ गई है। 2 दिन से भूखे प्यासे बच्चे, आमरण अनशन पर Extension की मांग को लेके बैठे हुए है, पर DU प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। लगता है DU प्रशासन बच्चों को जानबूझकर मौत के मुंह में डालने की साजिश कर रही है। #DUFOLEXAMDATES "