RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी डोनेट करेंगी किडनी..


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें किडनी देंगी। रोहिणी ने इस फैसले के को लेकर लालू के छोटे बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

रविवार को पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवार के सारे सदस्य पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने को तैयार थे। यही नहीं सारे लोग चाहते थे कि पिताजी को वे ही किडनी दें। लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि परिवार का ही कोई व्यक्ति किडनी दे और जिसका सबसे बेहतर मैच होगा, उनकी ही किडनी ली जानी चाहिए। जांच के क्रम में रोहिणी दीदी की रिपोर्ट सबसे बेहतर आई, लिहाजा यह तय किया गया कि उनकी ही किडनी पिताजी को दी जाए।

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया था कि माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं, मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। रोहिणी ने कहा कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा-सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा।

दरअसल, रोहिणी ने अपने पिता लालू की किडनी बदलने की स्थिति में अपनी किडनी देने का निर्णय लिया है। रोहिणी ने कहा कि धरती पर भगवान मां-पिता होते हैं। इनकी पूजा, सेवा हर बच्चों का फर्ज़ है। मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा-सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाये और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज़ बुलंद करें।

बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी इन दिनों सिंगापुर में रहती हैं। वो फिलहाल अब ट्रांसप्लांट के लिए अपने पिता लालू यादव के सिंगापुर आने का इंतजार कर रही हैं। लालू प्रसाद यादव अभी दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। लालू बीते कई साल से किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !