ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर में 2021 के तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक संपन्न हुआ

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर में 2021 के तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक संपन्न हुआ। 

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर में 2021 के तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक संपन्न हुआ

30 दिसंबर, गुरुवार को कारखाना स्टोर शाखा, जिसमें कारखाना स्टोर एवं कर्मचारियों के बुनियादी समस्या पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से स्वच्छजल की आपूर्ति, शौचालय टंकी की सफाई, भंडार डिपो में लिपिक से प्रवर लिपिक में पदोन्नति एवं ग्रुप डी से सी क्लास के कोटा के तहद पदोन्नति दिया जाए, महिला टिफिन रुम में लाईट, सफाई एवं वाइटवॉशिंग करवाना, कारखाना मे उत्पादन बढ़ाना, कारखाना स्टोर शाखा में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी को सातवां वेतन आयोग के तहद नया पीपीओ निर्गत करवाना, सुपरवाइजरों को मिलनेवाला साबुन डस्टर एवं तौलिया की आपूर्ति करवाना, कारखाना एवं विद्युत अनुभाग में इंटरॶप्रेंटिस के तहद, 25% कोटा के तहद जेई का पदोन्नति, कारखाना विद्युत एवं भंडारा डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के सेफ्टी शू एवं डस्टर की आपूर्ति इत्यादि स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया गया। प्रशासन के तरफ से मुख्य कारखाना प्रबंधक सहायक कार्मिक अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी यूनियन के तरफ से शाखा मंत्री श्री रामदयाल महतो, शाखा अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन यादव, शाखा उपाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, संयुक्त शाखा मंत्री श्री अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार राय, विनोद पासवान जी, मो॰ जहांगीर, कोषाध्यक्ष निसारुल हक, रंजीत कुमार सिंह, गौरव कुमार, रामनरेश राय, राजू कुमार राय, श्रीमती सुनीता सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। आगामी नववर्ष 2022 का हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बैठक समाप्त की गई।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर में 2021 के तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक संपन्न हुआ
विज्ञापन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !