फैक्ट्री की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दो झुलसे

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के बियाड़ा स्थित सीजी फूड्स नूडल्स फैक्ट्री में कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। झुलसे मजदूरों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मजदूर की मौत को लेकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उचित मुआवजा की मांग किया। जिसके बाद में कंपनी की ओर से मुआवजे का आश्वासन दिया गया। मृतक मजदूर अवधेश शर्मा मरंगा थाना क्षेत्र के ही गंगेली गांव का रहने वाला था। घायलों में रविशंकर कुमार हरदा पंचायत के ठरहा गाँव व रमेश कुमार कटिहार जिले के बहरखाल का रहने वाला है।


बिना किसी सेफ्टी उपकरण से मजदूरों से काम कराया जाता है
समाचार एजेंसी के अनुसार, घायल मजदूरों ने बताया कि शनिवार को रात की शिफ्ट में वे लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। तभी पानी ओवर फ्लो हो गया। वे लोग जब उधर गए तो एक बिजली का तार गिरा हुआ था। इसकी चपेट में वे तीनों मजदूर आ गए। इसमें अवधेश शर्मा की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। वे दोनों इसमें झुलस गए। मजदूरों ने यह भी बताया कि बिना किसी सेफ्टी उपकरण से उनलोगों से काम लिया जाता है। घटना की सूचना पर कंपनी के एचआर भी सदर अस्पताल पहुंचे। मजदूरों ने एचआर के सामने कंपनी की खामियां को गिनाया और लापरवाही के कारण हादसा होने की बात कही। वही कंपनी के एचआर ने कहा कि हादसे की वजह की जांच कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !