बिना किसी सेफ्टी उपकरण से मजदूरों से काम कराया जाता है
समाचार एजेंसी के अनुसार, घायल मजदूरों ने बताया कि शनिवार को रात की शिफ्ट में वे लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। तभी पानी ओवर फ्लो हो गया। वे लोग जब उधर गए तो एक बिजली का तार गिरा हुआ था। इसकी चपेट में वे तीनों मजदूर आ गए। इसमें अवधेश शर्मा की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। वे दोनों इसमें झुलस गए। मजदूरों ने यह भी बताया कि बिना किसी सेफ्टी उपकरण से उनलोगों से काम लिया जाता है। घटना की सूचना पर कंपनी के एचआर भी सदर अस्पताल पहुंचे। मजदूरों ने एचआर के सामने कंपनी की खामियां को गिनाया और लापरवाही के कारण हादसा होने की बात कही। वही कंपनी के एचआर ने कहा कि हादसे की वजह की जांच कराई जा रही है।