दिल्ली: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के छात्रों ने 3 दिसम्बर को छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के साथ मिलकर SOL प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन परीक्षाओं में भारी गड़बड़ियों और अव्यवस्था के खिलाफ किया गया था। ज्ञात हो कि 30 नवंबर से तृतीय वर्ष, 5वे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएँ शुरू होने वाली थीं। लेकिन, परीक्षा देने की जगह, बड़ी संख्या में छात्रों को SOL बिल्डिंग आने को मजबूर होना पड़ा। वजह यह थी कि बहुत से छात्रों की न तो परीक्षा फीस जमा हो पायी है, और न ही उनको एडमिट कार्ड ही मिले हैं। SOL प्रशासन की उदासीनता और लचर तैयारी के कारण बहुत से छात्र अपनी परीक्षा ही नहीं दे पाये, और बहुत से छात्रों को देर शाम तक रोड और पार्क में बैठकर अपनी परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा। 3 दिन हो जाने के बाद भी छात्रों को अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में भारी समस्या हो रही है।
ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते केवाईएस ने SOL बिल्डिंग, डीयू नॉर्थ कैंपस पर विरोध प्रदर्शन किया था। संगठन ने यह मांग उठाई थी कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए जिससे छात्रों को पढ़ने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित समय मिल सके। छात्रों की समस्याओं से अवगत कराये जाने के बावजूद, SOL प्रशासन अपने अड़ियल रवैये और छात्रों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन बना रहा।
छात्रों और कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने SOL प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिन मुख्य मांगों को रखा गया, उनमें सभी परीक्षा संबंधी गड़बड़ियों को तुरंत सुधारे जाने और जिन छात्रों की परीक्षा, SOL प्रशासन की गलती के कारण छूटी है उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिये जाने, इत्यादि मांगें शामिल थीं।