दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के कोर्थु गाँव निवासी कृष्णकांत झा के चौंतीस वर्षीय पुत्र एवं बेनीपुर एसबीआई शाखा के एटीएम गार्ड नटवर झा की सड़क हादशा में मृत्यु के बाद शोकाकुल परिजनों से मिलकर बीएसए कंपनी के सुपरवाइजर विश्व विजय कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया।
सुपरवाइजर विश्व विजय कुमार ने बताया कि मृत कर्मी के परिजनों को हर संभव मदद हमारी कंपनी अग्रसर रहेगी। जल्द ही आवश्यक सहायता मुहैया कराने की वयवस्था की जा रही है। मृतक की पत्नी पूजा देवी, तेरह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और नौ वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। सुपरवाइजर ने विधवा पत्नी एवं बच्चे सहित वृद्ध पिता को ढाढ़स बंधाते हुए हिम्मत के साथ काम लेने को कहा।