एसबीआई एटीएम के गार्ड की सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद शोकाकुल परिजन से मिले, बीएसए के सुपरवाइजर विश्व विजय कुमार

दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के कोर्थु गाँव निवासी कृष्णकांत झा के चौंतीस वर्षीय पुत्र एवं बेनीपुर एसबीआई शाखा के एटीएम गार्ड नटवर झा की सड़क हादशा में मृत्यु के बाद शोकाकुल परिजनों से मिलकर बीएसए कंपनी के सुपरवाइजर विश्व विजय कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया।
 

मालूम हो कि गत 21 नवम्बर की रात बेनीपुर से पत्नी के साथ घर लौटने के क्रम में सामने से कोर्थु संस्कृत हाई स्कूल के समीप सामने से आ रही अज्ञात पिकअप ठोकर मारते हुए भाग निकला। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो चुके नटवर झा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई थी। जबकि बाइक पर बैठी पत्नी पूजा देवी भी जख्मी हुए जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद घर भेजा गया था।

सुपरवाइजर विश्व विजय कुमार ने बताया कि मृत कर्मी के परिजनों को हर संभव मदद हमारी कंपनी अग्रसर रहेगी। जल्द ही आवश्यक सहायता मुहैया कराने की वयवस्था की जा रही है। मृतक की पत्नी पूजा देवी, तेरह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और नौ वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। सुपरवाइजर ने विधवा पत्नी एवं बच्चे सहित वृद्ध पिता को ढाढ़स बंधाते हुए हिम्मत के साथ काम लेने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !