फैक्टरी मालिक द्वारा दो माह का वेतन नहीं देने पर मजदूर परेशान


मुजफ्फरनगर: जानसठ के सालारपुर गाँव में फैक्टरी मालिक के द्वारा दो माह का वेतन नहीं देने पर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फैक्टरी के सामने धरना प्रदर्शन किया।
 
बता दें कि इससे पहले भी मजदूरों ने एसडीएम जयेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलवाने की मांग की थी। उस समय एसडीएम ने मजदूरों को आश्वासन दिया था।

बृहस्पतिवार को मजदूर रविंद्र कुमार शर्मा, विजयपाल, संदीप शर्मा, विनोद कुमार, हरेंद्र, विक्रम सिंह, रोहित कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, विनीत कुमार सुमित कुमार आदि मजदूर एकत्र होकर सालारपुर गाँव में स्थित फैक्टरी गेट पर पहुंचे। जहां पर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फैक्टरी गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। 

मजदूरों का कहना था कि वे सालारपुर गाँव में स्थित फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। फैक्टरी मालिक ने दो माह का वेतन नहीं दिया है। वेतन नहीं मिलने से मजदूर परेशान हैं और परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर फैक्टरी मालिक से वेतन देने की मांग की है। फिलहाल फैक्टरी मालिक की ओर से मजदूरों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इसके अलावा मजदूरों को फैक्टरी के अंदर घुसने नहीं दिया गया। मजदूर शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !