Photo: NCS |
बसर: अरुणाचल प्रदेश के बसर में मंगलवार को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर, 4.9 तीव्रता के साथ भूकंप आया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बसर के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 10 किमी की गहराई में मंगलवार को सुबह 4:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
NCS ने ट्वीट किया है, "भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी, जो 18 जनवरी 2022 की सुबह भारतीय समयानुसार 4 बजकर 29 मिनट 30 सेकेंड पर 29.16 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.97 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की कहराई में अरुाचल प्रदेश के बसर से 148 किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में अंकित किया गया।"
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बसर के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 10 किमी की गहराई में मंगलवार को सुबह 4:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake of Magnitude:4.9, Occurred on 18-01-2022, 04:29:30 IST, Lat: 29.16 & Long: 93.97, Depth: 10 Km ,Location: 148km NNW of Basar, Arunachal Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/ercX5770bl pic.twitter.com/pzRRzZbzb6
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 17, 2022
NCS ने ट्वीट किया है, "भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी, जो 18 जनवरी 2022 की सुबह भारतीय समयानुसार 4 बजकर 29 मिनट 30 सेकेंड पर 29.16 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.97 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की कहराई में अरुाचल प्रदेश के बसर से 148 किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में अंकित किया गया।"