Earthquake in Afghanistan: भूकंप से एक बार फिर दहला अफगानिस्तान, 26 की मौत और कई घायल

Earthquake in Afghanistan: भूकंप से एक बार फिर दहला अफगानिस्तान, 26 की मौत और कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर | NG

काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस में सोमवार को एक बार फिर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। अबतक भूकंप के जोरदार झटकों के कारण घर गिरने से 26 लोगों की मौत बताई जा रही है और कई घायल हुए है। ऐसे में पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें इस प्राकृतिक आपदा की वजह और बढ़ गई है।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर (18.64 मील) की गहराई में था।

जानकारी के मुताबिक, बडघिस में भूकंप के झटके दोपहर में महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके होने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, बडघिस के गवर्नर मोहम्मद सालेह ने बताया कि कदीस जिले में कई लोग एक घर की छत गिरने से नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रमुख मुल्ला जनान साके ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि 700 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तीन दिन पहले भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

तीन दिन पहले भी अफगानिस्तान के फैजाबाद के निकट शुक्रवार रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उस समय किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी। शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 117 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !