RBI ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

RBI ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन : NDD News

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेस बोर्ड (RBISB) ने 15 जनवरी 2022 शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन (सं.1/2021-2022) के अनुसार, पैनल वर्ष 2021 के लिए विधि अधिकारी ग्रेड ‘बी’, प्रबंधक (तकनीकी-सिविल), प्रबंधक (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल), लाइब्रेरी प्रोफेशनल (सहायक लाइब्रेरियन) ग्रेड ‘ए’ और वास्तुकार ग्रेड ‘ए’ और पूर्णकालिक अनुबंध पर संग्रहाध्यक्ष पदों की कुल 14 रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एसओ भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। आरबीआइ एसओ भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in के फुटर सेक्शन में Opportunities@RBI पर क्लिक करके या रोजगार समाचार सप्ताह 15 से 21 जनवरी 2022 में प्रकाशित विज्ञापन से अधिक जानकारी ले सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 शनिवार से शुरू की गई है और उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 4 फरवरी 2022 की शाम 6 बजे तक सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आरबीआइ की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद साइट फुटर सेक्शन में जाकर Opportunities@RBI पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Current Vacancies टैब पर जाना होगा। इसके बाद 15 जनवरी 2022 तिथि के साथ उपलब्ध कराये गए विज्ञापन को खोलना होगा। जिसमें Online Application लिंक दिया गया है, उसे खोलना होगा। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों को भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जारी किये गये रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर नेम और पासवर्ड की मदद लॉगिन करके उम्मीदवार अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा 6 मार्च को

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भले ही आरबीआइ ने इस भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी नहीं किया है, लेकिन बैंक द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन/लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा संक्षिप्त विज्ञापन में ही कर दी गयी है। इसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2022 को किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !