
शहीदी दिवस पर दिल्ली के मजदूर इलाकों में छात्रों ने निकाली रैली
0
बुधवार, मार्च 23, 2022
23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर दिल्ली के बलजीत नगर स्थित मजदूर बस्तियों में क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के बैनर तले छात्रों ने रैली निकालकर मजदूरों को किया जागरूक। छात्रों के रैली में स्थानीय मजदूर और उनके बच्चों ने भी लिया हिस्सेदारी। शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत का निर्माण के लिए लिया संकल्प। जहाँ सही शिक्षा-स्वास्थ्य, बराबरी पर आधारित समाज, सभी को काम, न्यूनतम मजदूरी, ईएसआई, पीएफ के लिए और महिला उत्पीड़न और मजदूर-किसान आन्दोलनों के दमन के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का भी आवाह्न किया।

