बिहार: दरोगा ने गैंगरेप पीड़िता से सेक्स की मांग की, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


बिहार में एक दरोगा की घटिया करतूत सामने आई है। गया के दरोगा ने गैंगरेप पीड़िता से घूस के रूप में सेक्स की डिमांड की। कहा, 'यदि डिमांड पूरी नहीं की तो केस खराब कर दूंगा'। उसने पीड़िता को कई अश्लील वीडियो भी भेजे। लेकिन पीड़िता ने जब उसकी बात नहीं मानी तो दरोगा ने 4 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। दरोगा की डिमांड का ऑडियो अब सामने आया है। इसके बाद गया के डेल्हा थाना के इस दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत SSP हरप्रीत कौर से की है। उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर सौंपी। इस पर SSP ने महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच में ऑडियो सही पाया गया है। इसके बाद कार्रवाई की गई।

न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते वर्ष कुछ लड़कों ने एक 23 वर्षीय युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पीड़िता ने पांच लड़कों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। केस की पड़ताल दरोगा सुधीर कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान दरोगा ने युवती को फोन कर सेक्स की डिमांड की थी। उसने कई बार युवती से यह डिमांड की। यही नहीं उसने युवती को पहले अश्लील वीडियो भी भेजा। बात नहीं मानने पर दरोगा ने धमकाते हुए कहा था, ‘यदि सेक्स की डिमांड पूरी नहीं की तो केस को खराब कर दिया जाएगा।’ इस मांग पर युवती ने शुरू में तो चुप्पी साधे रखी, लेकिन इस बीच मार्च में पता चला कि दुष्कर्म करने वाले पांच युवकों में से एक को छोड़कर सभी को दरोगा ने बरी करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके बाद वह SSP हरप्रीत कौर के पास पहुंची और पूरी बात बताई। युवती ने लिखित शिकायत के साथ ही दरोगा का ऑडियो क्लिप भी बतौर साक्ष्य के तौर पर सौंप दिया। यहीं नहीं दरोगा द्वारा भेजा गया अश्लील वीडियो भी सौंपा।

SSP ने इस मामले को महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना को सौंप दिया। जांच में युवती के सभी आरोप साक्ष्य के आधार पर सही पाए गए तो डेल्हा थाना से दरोगा सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मंगलवार के दिन दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। रवि रंजना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी दारोगा को जेल भेज दिया गया। SSP ने बताया कि दरोगा के विरुद्ध एक युवती ने शिकायत की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !