"सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान" : राकेश टिकैत


भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदालन के लिए तैयार रहें। सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किया वादा तोड़ दिया है। देशभर के किसानों को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के दौरान कुछ वायदे किए थे। चुनाव के बाद सरकार सबकुछ भूल गई है, लेकिन किसान नहीं भूले। किसान फिर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिजली, सिंचाई और फसलों के वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं। किसान आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, नवीन राठी, ओमपाल मलिक, कुलदीप त्यागी, गुलबहार, अशोक चौधरी, रविंद्र कुमार, मान सिंह और राजीव राठी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !