
पलवल जिले के शमशाबाद कॉलोनी में शनिवार को सीवर की सफाई करने के दौरान सीवर टैंक में जहरीली गैस से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर बेहोश हो गए। मृतक मजदूर का पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, जबकि तीनों बेहोश मजदूरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद, पुलिस ने मृतक व बेहोश हुए मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी।
नगर परिषद पलवल ने सीवरेज की सफाई का ठेका आंध्र प्रदेश की पॉवर मैक कंपनी को दिया हुआ है। पॉवर मैक कंपनी ने पलवल का ठेका किसी अन्य छोटी कंपनी को दिया हुआ है। शनिवार को पलवल में सीवर टैंकों की सफाई का काम चल रहा था। सफाई का काम करने वाले ठेकेदार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी फिरोजखान के नेतृत्व में शमशाबाद कॉलोनी में सफाई कर्मचारी गाजियाबाद निवासी राहुल, रिजवान, महबूब व अकरम सीवरेज की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे हुए थे। टैंक में जहरीली गैस होने से चारों मजदूर बेहोश हो गए। चारों मजदूरों को अचानक टैंक में बेहोश हुए देख उनके अन्य साथियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, तथा एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने गाजियाबाद निवासी 22 वर्षीय राहुल को मृत घोषित कर दिया। रिजवान, महबूब व अकरम की हालत नाजुक देख उपचार के लिए भर्ती कर दिया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही किठवाडी पुलिस चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह तेवतिया मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचकर मृतक मजदूर राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।
सफाई करने वाले मजदूरों के अन्य साथियों ने बताया कि सफाई के लिए सीवर के टैंक में उतरे किसी भी मजदूर को ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं दिए गए थे। सीवरेज के टैंक में सफाई कर्मचारी केवल एक रस्सी के सहारे उसमें उतर गए और जैसे-जैसे उतरते गए वैसे-वैसे ही बेहोश होते चले गए। जिसके बाद लोगों ने जैसे-तैसे सफाई कर्मचारियों को टैंक से बाहर निकाला।