
आर्थिक तंगी से जूझ रहे गांव नीलोवाल के मजदूर ने बीती रात सुनाम के नजदीक जाखल-लुधियाना रेललाइन पर रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कृष्ण सिंह निवासी नीलोवाल के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के 14 वर्षीय पुत्र की एक बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके इलाज पर काफी पैसा खर्च हो गया था।
जीआरपी पुलिस चौकी सुनाम के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों द्वारा दी जानकारी अनुसार 51 वर्षीय कृष्ण सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी नीलोवाल अपने ही गांव में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा था। पुत्र की बीमारी के कारण हुई मौत व उस पर खर्च हुए बेतहाशा पैसों के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मानसिक तौर पर परेशान था, जिसके चलते उसने बीती रात जाखल-लुधियाना रेललाइन पर नीलोवाल नहर के पास रेलगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान के आधार पर 174 अधीन कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश वारिसों को सौंप दी है।
जीआरपी पुलिस चौकी सुनाम के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों द्वारा दी जानकारी अनुसार 51 वर्षीय कृष्ण सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी नीलोवाल अपने ही गांव में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा था। पुत्र की बीमारी के कारण हुई मौत व उस पर खर्च हुए बेतहाशा पैसों के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मानसिक तौर पर परेशान था, जिसके चलते उसने बीती रात जाखल-लुधियाना रेललाइन पर नीलोवाल नहर के पास रेलगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान के आधार पर 174 अधीन कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश वारिसों को सौंप दी है।